सावन में बाबा अमरनाथ का चमत्कार, फ्रिज में दिए भक्तों को दर्शन, पूजा करने उमड़ी लोगों की भीड़, देखें फोटोज

सागर : सावन का महीना शुरू हो चूका है। ऐसे में जगह-जगह भोलेनाथ के मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर जोरो से चल रहा है। गौरतलब है कि इस साल का सावन मास बेहद दुर्लभ संयोग माना जा रहा है जो लगभग 19 साल के बाद बना है। वहीं इन दिनों में अक्सर आपने देखा होगा कि हर साल भगवान भोलेनाथ और शिवालयों को लेकर अलग-अलग खबरें देखने और सुनने को मिलती हैं। ऐसे ही एक खबर इन दिनों सागर के गोपालगंज क्षेत्र से वायरल हो रही है, जहां रहने वाले एक परिवार का दावा है कि उनके घर में रखे फ्रिज में ‘बाबा अमरनाथ’ की तरह भगवान शिव शंकर की आकृति बनी है जिनकी वह पूजा कर रहे हैं।

सावन में बाबा अमरनाथ का चमत्कार, फ्रिज में दिए भक्तों को दर्शन, पूजा करने उमड़ी लोगों की भीड़, देखें फोटोज

बताया जा रहा है घर के सदस्यों के अलावा आस-पास के लोग भी फ्रीज में बनी बाबा अमरनाथ की पिंडी की पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं। पूजा के साथ-साथ फ्रिज के अंदर ही दूध से पिंड का अभिषेक, चंदन, चावल, पुष्प, बेल पत्र चढ़ाकर आरती भी की जा रही हैं। परिवार का कहना है कि यह भगवान शिव शंकर की कृपा है कि हमारे घर में सावन के महीने में वैसी ही प्रतिकृति बन जाती है, जैसे कि अमरनाथ में बाबा बर्फानी की बनती है, इसलिए हम लोग उनका आशीर्वाद समझकर प्रतिकृति की पूजा अर्चना करते हैं।

सावन में बाबा अमरनाथ का चमत्कार, फ्रिज में दिए भक्तों को दर्शन, पूजा करने उमड़ी लोगों की भीड़, देखें फोटोज

15 सालों से बन रही है बाबा अमरनाथ की ये प्रतिकृति
आपको बता दे कि लगभग पिछले 15 सालों से गोपालगंज झंडा चौक इलाके में रहने वाले पवन मिश्रा के घर पर ये बाबा बर्फानी की प्रतिकृति सावन के महीने में ही उनके फ्रिज के ऊपरी परत में बन जाती है, जिसकी कुछ दिनों तक वह लोग पूजा करते हैं।

सावन में बाबा अमरनाथ का चमत्कार, फ्रिज में दिए भक्तों को दर्शन, पूजा करने उमड़ी लोगों की भीड़, देखें फोटोज