इन पांच उपायों से करें शनि देव को प्रसन्न, धन संबंधीत परेशानियां होगी दूर

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 15, 2021
Shani Margi 2021

शनि को न्याय और कर्मफल का देवता माना जाता है। शनि को प्रसन्न करके व्यक्ति जीवन के कष्टों को कम कर सकता है। ऐसा माना जाता है कि जब भी कभी ग्रहों में किसी तरह का कोई बदलाव होता है तो इसका सीधा असर हमारी राशि पर पड़ता है। जिस वजह से कुंडली पर शनि बैठ जातें हैं और ऐसे में व्यक्ति के जीवन में दुख भी आ सकते हैं तो खुशियां भी आ सकती हैं।

shanidev

हिन्दू मान्यताओं के अनुसार शनि के नाराज होने से व्यक्ति के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। शनिदेव प्रसन्न होते हैं तो बिगड़े हुए काम बन जाते हैं और सफलता भी प्राप्त होती है। वहीं आज हम आपको बता रहे हैं, पांच आसान उपाय, जिन्हें करने से शारीरिक, मानसिक और आर्थिक सभी तरह के कष्ट दूर हो जाएंगे। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, शनिदेव के प्रकोप से बचने और उनकी कृपा पाने के लिए कुछ उपाय बताए गए है। जिन्हे करने से शनि के दोष को शांत किया जा सकता है।

इन पांच उपायों से करें शनि देव को प्रसन्न, धन संबंधीत परेशानियां होगी दूर

-सूर्यास्त के बाद ऐसे पीपल के पास दीपक जलाएं जो सुनसान स्थान पर हो या फिर किसी मंदिर में हो। इस उपाय से धन संबंधी परेशानियां दूर होगीं।

-शनिदेव को तेल अर्पित करें और पूजन करें। शनिदेव को नीले पुष्प चढ़ाएं और शनिदेव का पूजन करते समय सीधे शनि की मूर्ति के दर्शन न करें।

-पीपल को जल चढ़ाएं, पूजा करें और सात परिक्रमा करें। किसी निर्धन व्यक्ति को भोजन कराएं, ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और दरिद्रता दूर होती है।

-हर शनिवार सुबह-सुबह स्नान आदि कर्मों से निवृत्त होकर तेल का दान करें। इसके लिए एक कटोरी में तेल लें और उसमें अपना चेहरा देखें, फिर तेल का दान किसी जरूरतमंद व्यक्ति करें।

-हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का चढ़ाएं। हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान बाबा की पूजा करने वाले को शनि प्रताड़ित नहीं करते हैं।