बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ माँ पद्मावती महोत्सव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 17, 2020

बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में 9 दिवसीय पद्मावती महोत्सव प्रातः ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ। ध्वजारोहण का सौभाग्य समाजसेवी श्री धनपाल जी-हिरामणीजी टोंग्या परिवार को प्राप्त हुआ।

बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ माँ पद्मावती महोत्सव

मनमोहन झांझरी, राजेश पंड्या, अजयपाल टोंग्या व धर्मेंद्र पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर बीसपंथी मंदिर व्यवस्थापक कमेटी के सदस्यगण के अलावा मा पद्मावती के साधक उपस्थिति थे।

बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ माँ पद्मावती महोत्सव

9 दिन तक प्रतिदिन प्रातः काल मे श्रृंगार व आराधना होगी व संध्याकाल में मा पद्मावती की क्रमशः सौभाग्यशाली परिवारों द्वारा स्वर्ण दीपों से महा आरती होगी।