जानें पूरी दुनिया में कब मनाई जाएगी बकरीद, क्या है खास

Ayushi
Published on:

पूरी दुनियाभर में ईद अल-अधा जिसे भारत में बकरा ईद के नाम से जाना जाता है वह मुस्लिम समाज का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार में से एक है। इस त्यौहार को मुस्लिम समुदाय के लोग क़ुरबानी के तौर पर मानते हैं। आपको बता दें बकरीद का त्यौहार लोगों को अपनी सबसे प्रिय वस्तुओं को अल्लाह को कुर्बान करने के लिए प्रोत्साहित करता है वही इस त्यौहार को कुर्बानी के तौर पर मनाया जाता है।

जानकारी के मुताबिक हार का महत्व इब्राहिम और उनके बेटे इस्माइल और अल्लाह के प्रति भक्ति से जुड़ा हुआ है। आपको बता दें ईद अल अधा को इस्लामिक कैलेंडर के बारे और आखरी महीने में धू अल हिजाह के दसवें दिन ये त्यौहार मनाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं पूरी दुनिया में कब मनाई जाएगी ईद। तो चलिए जानते हैं कहा कहा कब मनेगी ईद –

इन जगहों पर इस दिन मनाई जा रही ईद अल-अधा –

अफगानिस्तान में बकरीद – 31 जुलाई, 1 अगस्त, आज़रबाइजान में 31 जुलाई, बहरीन में 31 जुलाई, बांग्लादेश में 31 जुलाई और 1 अगस्त, इजिप्ट में 31 जुलाई से 3 अगस्त , इंडोनेशिया में 31 जुलाई, ईरान में 31 जुलाई, ईराक में 31 जुलाई से 3 अगस्त, जॉर्डन में 3 1जुलाई से 3 अगस्त, कुवैत में 31 जुलाई से 3 अगस्त , लेबनान में 31 जुलाई से 1 अगस्त, लीबिया में 31 जुलाई से 2 अगस्त , मालदीव्स में 31 जुलाई, ओमान में 30 जुलाई से 6 अगस्त , पाकिस्तान में 31 जुलाई से 2 अगस्त, पलेस्टाइन में 31 जुलाई से 2 अगस्त , क़तर में 30 जुलाई से 4 अगस्त, सऊदी अरब में 31 जुलाई से 8 अगस्त, सीरिया में 31 जुलाई से 2 अगस्त, तुर्की में 31 जुलाई से 3 अगस्त, यूनाइटेड अरब अमीरात में 31 जुलाई से 2 अगस्त, उज्बेकिस्तान में 31 जुलाई , यमन में 31 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक बकरीद मनाई जाएगी।