Kartik Mass 2023: कार्तिक मास में जरूर करें दीपदान, होगी अनंत पुण्य की प्राप्ति, मिलेगा भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: October 31, 2023

Kartik Mass 2023: हिंदू सनातन धर्म में कार्तिक माह को सबसे पवित्र और शुभ माना गया हैं। कार्तिक माह को अत्यंत शुभ और कल्याणकारी बताया गया हैं। जिसमें स्नान, दान, और पूजन कीर्तन का काफी विशेष महत्व बताया गया हैं। इस माह में तुलसी पूजन का भी अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है, क्योंकि हिंदू मान्यता है कि तुलसी धार्मिक नजरिए से धन की देवी मां लक्ष्मी तुलसी के पौधे में ही निवास करती है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन, विधि विधान के साथ मां तुलसी की पूजा करने से देवी लक्ष्मी समेत भगवान नारायण भी अत्यंत ही प्रसन्न होते हैं।


हिंदू पौराणिक मान्यताओं में कार्तिक महीने का खास महत्व बताया गया है, जिसे भगवान विष्णु श्री हरि विष्णु के त्याग के रूप में माना जाता है। इस महीने अनेकों त्यौहार और उपवास भी रखें और मनाए जाते हैं। यहां तुलसी पूजा का बेहद खास महत्व बताया गया है, क्योंकि हिंदू मान्यता है कि भगवान नारायण भी मां तुलसी के हृदय में शालिग्राम के स्वरूप में वास करते हैं। इस वजह से भगवान श्री हरि नारायण पर तुलसी की पूजा करने का विशेष प्रभाव पड़ता हैं और दीपदान का भी अलग लाभ बताया गया है।

इस दिन करें यह खास और सिद्ध उपाय

यहां कार्तिक महीने में धार्मिक अनुष्ठानों के लिए ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः जल्दी उठकर अनुष्ठान और पूजा करना अति आवश्यक माना जाता है। इस माह में भगवान आदित्य और माता तुलसी को जल अर्पित करने का खास और सिद्ध कारण बताया गया है। तुलसी पूजन के वक्त, तुलसी के पौधों की श्रद्धा और लगन समेत पूजा आराधना करना चाहिए। जिसमें शालिग्राम और दक्षिणावर्ती शंख भी मौजूद होते हैं। उन्हें नियमों के अनुसार जल देना, देसी घृत तिल के तेल से दीपक को प्रज्वलित करना चाहिए, जहाँ इसके बाद तुलसी माता की परिक्रमा लगानी चाहिए। साथ ही ऐसा मान्यता है कि भगवान नारायण तुलसी के दिल में शालिग्राम के रूप में वास करते हैं। इस कारण से भगवान श्री नारायण पर तुलसी पूजा का अत्यंत खास महत्त्व बताया गया है।

यहां कार्तिक के महीने में, तुलसी के पत्ते को खाने से आपकी सेहत को लाभ पहुंचाता है। साथ ही तुलसी की माला को गले में पहनना चाहिए, इधर तुलसी की मृदा का टीका शीश पर लगाना, और तुलसी के वृक्ष को घर में लगाना भी शुभ होता है। इसी के साथ कार्तिक मास में तुलसी की विशेष पूजा करने और तुलसी के पौधें को बढ़ावा देने से घर में धर्म, अर्थ, काम, और मोक्ष मिलता है, और इससे अनंत पुण्य की प्राप्ति होती है।