मकर राशि में बृहस्पति का प्रवेश, इन 4 जातकों को होगा बड़ा लाभ, चमक जाएगी किस्मत

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 7, 2021
rashi

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ज्योतिष के अनुसार हमारे भाग्य के अनुसार ग्रह में परिवर्तन होता रहता है। हमारे ग्रह की वजह से हमारे राशियां प्रभावित होती है क्योंकि जब भी ग्रह और नक्षत्र चेंज होते हैं तो उनका सीधा असर हमारी राशि पर पड़ता है। गृह को शांत करने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं। यदि हम किसी ज्योतिषशास्त्र की गणना को माने तो उनके द्वारा बताई गई विधि सटीक बैठती हैं।

मकर राशि में बृहस्पति का प्रवेश, इन 4 जातकों को होगा बड़ा लाभ, चमक जाएगी किस्मत

वहीं शनि वर्तमान में अपनी स्वराशि मकर में गोचर कर रहे हैं। अब इस राशि में देव गुरु बृहस्पति भी प्रवेश करने जा रहे हैं। मकर राशि में शनि के साथ गुरु नीच राजयोग भंग बना रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। दोनों ग्रहों की वक्री अवस्था में युति होने जा रही है। 4 राशि के जातकों पर इस गोचर का बेहद ही शुभ प्रभाव पड़ेगा तो वहीं बाकी राशियों के जातकों को सावधान रहने की जरूरत होगी।

मकर राशि में बृहस्पति का प्रवेश, इन 4 जातकों को होगा बड़ा लाभ, चमक जाएगी किस्मत

गुरु 14 सितंबर दिन मंगलवार को सुबह 11.43 बजे मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मकर राशि में शनि और गुरु की युति से 4 राशियां जिन्हें लाभ मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं वो हैं- वृष, कर्क, तुला और मकर। इन चारों राशियों के लोगों को करियर में लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे। रुके हुए काम पूरे होंगे। ऑफिस में बॉस आपके काम की प्रशंसा करेंगे। लेकिन दुश्मनों से सतर्क रहना होगा। लेन-देन के मामले में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।

rashi5-696x367

दोनों ग्रहों की युति जिन राशियों के लिए कष्टदायी साबित हो सकती है वो राशियां हैं- मेष, मिथुन, सिंह और वृश्चिक। इन राशियों के जातकों को इस दौरान किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचना होगा। क्योंकि नुकसान होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान किसी भी तरह की लापरवाही से बचना होगा। सेहत का भी विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। वाहन सावधानी से चलाएं। किसी न किसी कारण कोर्ट कचहरी के चक्कर लग सकते हैं।

rashi

कन्या, धनु, कुंभ और मीन जातकों के लिए शनि और गुरु की युति का प्रभाव सामान्य रहेगा। इन राशियों के जातकों को नौकरी और व्यापार में अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं। लेकिन मेहनत काफी ज्यादा करनी पड़ेगी। सेहत को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है। बाहर का खाना खाने से बचें। किसी मित्र से लड़ाई झगड़ा हो सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है।