राजमोहल्ला स्थित खालसा कॉलेज स्टेडियम में बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री गुरु सिंह सभा इंदौर के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य आयोजन में सुबह और शाम दोनों समय विशेष दीवान सजाए गए, जिनमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस वर्ष आयोजन समिति ने संगत की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नई और सुव्यवस्थित व्यवस्थाएं कीं, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा।
व्यापारियों ने दिया सराहनीय सहयोग
खालसा कॉलेज के आसपास के व्यापारियों ने भी आयोजन में उल्लेखनीय सहयोग दिया। समिति सदस्यों और पार्षदों के अनुरोध पर कई व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखीं। अध्यक्ष भाटिया ने बताया कि पूर्व में संगत को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस बार व्यापारियों के सहयोग से यह समस्या पूरी तरह समाप्त हो गई। आयोजन स्थल पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पहुंचे और संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं।
पहली बार शुरू हुई वैलेट पार्किंग सेवा
श्री गुरु सिंघ सभा इंदौर के अध्यक्ष हरपाल सिंह भाटिया और महासचिव प्रीतपाल सिंह भाटिया ने बताया कि इस वर्ष गुरमति दीवान में पहुंचने वाली संगत के लिए व्यवस्थाओं को पहले से अधिक बेहतर बनाया गया। पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करते हुए पहली बार वैलेट पार्किंग की सुविधा शुरू की गई, जिसके लिए 120 ड्राइवरों की नियुक्ति की गई थी। साथ ही, लंगर सेवा को भी और सुचारु बनाया गया ताकि संगत को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
गुरुनानक देवजी के आदर्शों पर आधारित सामाजिक कार्य
अध्यक्ष हरपाल सिंह भाटिया ने बताया कि समिति अब नई पीढ़ी की सोच और आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भी सेवात्मक पहल की जा रही है, ताकि समाज गुरुनानक देवजी महाराज के आदर्शों और उपदेशों के अनुरूप आगे बढ़ सके।










