जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के इंदौर अहिल्या रीजन ने ली शपथ, उड़ान ग्रुप ने नारी सशक्तिकरण पर दी नाट्य प्रस्तुति

Suruchi
Published:

इंदौर : जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के अंतर्गत इंदौर अहिल्या रीजन का शपथ विधि समारोह भंडारी फार्म पर संपन्न हुआ । रीजन के अंतर्गत इंदौर संभाग के 25 सोशल ग्रुपों एवम तीन हजार से अधिक दंपति रीजन के अंतर्गत जुड़े हुए हे । उक्त जानकारी देते हुए रीजन के सचिव सचिन आंचलिया ने बताया की JSGIF के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित लालवानी , एवं उपाध्यक्ष अतुल झामड द्वारा नवनियुक्त रीजन चेयरमैन राजेन्द्र जैन और सचिव सचिन आंचलिया , इलेक्ट वन नीलेश वेद, उपाध्यक्ष योगेश अजमेरा, दिव्यदित्य कोठारी, जय भंडारी, कोषाध्यक्ष नीलेश बडेरा को शपथ दिलाई गई।

जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के इंदौर अहिल्या रीजन ने ली शपथ, उड़ान ग्रुप ने नारी सशक्तिकरण पर दी नाट्य प्रस्तुति

साथ ही सहसचिव के पद पर कविता संचेती , अनूप कटारिया , सतीश पावेचा , नीतू जैन एवम पी आर ओ ग्रीटिंग पूजा मेहता , पी आर ओ एडमिन अखिलेश जैन , सांस्कृतिक कमेटी के अरविंद कोठारी को शपथ दिलाई गई प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया ।  मंगलाचरण स्काय ग्रुप सदस्यो द्वारा किया गया ।

जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के इंदौर अहिल्या रीजन ने ली शपथ, उड़ान ग्रुप ने नारी सशक्तिकरण पर दी नाट्य प्रस्तुति

एलिट ग्रुप के बच्चो द्वारा सोशल मीडिया पर आधारित प्रस्तुति दी गई । लीजेंड ग्रुप सदस्यो द्वारा गुंजन सक्सेना की शोर्य गाथा , सिटी ग्रुप द्वारा भगवान महावीर स्वामी से महावीर हनुमान पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी गई । उड़ान ग्रुप द्वारा नारी सशक्तिकरण एवं यूनिक ग्रुप द्वारा पारिवारिक मूल्यों पर आधारित बागबान नाट्य प्रस्तुति दी गई ।

जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के इंदौर अहिल्या रीजन ने ली शपथ, उड़ान ग्रुप ने नारी सशक्तिकरण पर दी नाट्य प्रस्तुति

इस अवसर पर JSGIF के उपाध्यक्ष अतुल झामड़, पूर्व अहिल्या रीजन चेयरमैन सपन नाहटा , को उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। रीजन चेयरमैन राजेन्द्र जैन ने अगले 2 वर्ष में 10 नए ग्रुप और 3000 नए सदस्य को जोड़ने का लक्ष्य रखा। कुछ चिकित्सा और मानवसेवा की आगामी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गई । शिल्पा गंगवाल , डिव्यदिप्त कोठारी , अक्षय जैन , दर्शन मेहता को jsgif द्वारा विभिन्न कमेटियों के प्रभार मिलने पर सम्मानित किया गया । आभार सचिव सचिन आंचलिया ने माना।

जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के इंदौर अहिल्या रीजन ने ली शपथ, उड़ान ग्रुप ने नारी सशक्तिकरण पर दी नाट्य प्रस्तुति