नए साल में गूंजेगा बैंड, बाजा, बरात का शोर, खूब है शादियों के मुहूर्त

Ayushi
Updated on:

सनातन हिंदू धर्म में बिना मुहूर्त के शादियां नहीं की जाती है। इसलिए हमेशा शादी का शुभ मुहूर्त देख कर ही शादियां होती है। इसलिए लिए फिर चाहे कितने भी दिन का इंतजार करना पड़े। इसलिए हमेशा शादी के शुभ मुहूर्त निकाले जाते हैं। लेकिन बीते दो साल से कोरोना की वजह से शादियां नहीं हो पाई ऐसे में इस साल कई शादियां हुई वहीं आने वाले साल में भी शादियों की खूब धूम रहेगी। बता दे, 2022 शादियों के लिए अनेकों शुभ मुहूर्त लेकर आ रहा है।

जानकारी के मुताबिक, 16 दिसंबर सुबह 3:58 से खरमास शुरू हो गया है। सूर्य की धनु राशि के कारण खरमास का प्रारंभ होता है। ऐसे में मांगलिक कार्य नहीं किए जाते है। बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति 14 जनवरी तक खरमास रहेगा। इसके चलते कोई मुहूर्त नहीं है।

ज्योतिष के अनुसार, विवाह मुहूर्त में गुरु शुक्र अस्त का विचार किया जाता है। दरअसल, अच्छा शुक्र भोग विलास का नैसर्गिक कारक है और दांपत्य को दर्शाता है। बताया जाता है कि गुरु कन्या के लिए पति सुख का कारक है। दोनों ग्रहों का शुभ विवाह हेतु उदय होना शास्त्र सम्मत है। खास बात ये है कि साल 2022 में 90 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त होंगे।

इतने महीने है शुभ मुहूर्त –

बता दे, जनवरी में 11, फरवरी में 10, अप्रैल में 10, मई में 19, जून में 17, जुलाई में 9, नवंबर में 5, दिसंबर में 9 शादियों के लिए शुभ मुहूर्त होंगे। 23 फरवरी से 26 मार्च तक 31 दिन गुरु तारा अस्त हो जाएगा और 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन का खरमास रहेगा। जिसके कारण विवाह आदि के कार्य नहीं होंगे। मार्च में विवाह मुहूर्त नहीं है।

जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल से विवाह मुहूर्त शुरू हो रहा है। जो कि 10 जुलाई तक रहेगा। ज्योतिष ने बताया है कि 10 जुलाई से देव शयनी एकादशी से चार नवंबर देव उत्थान एकादशी तक चतुर्मास होने के कारण 4 माह तक विवाह आदि के कार्य नहीं होंगे। इसके अलावा 2 अक्टूबर से 20 नवंबर तक शुक्र तारा अस्त है। इस वजह से विवाह 24 नवंबर से शुरू होंगे।

शादियों के शुभ मुहूर्त –

  1. जनवरी में शुभ मुहूर्त साल की शुरुआत में ही 22, 23, 24, 25, का शुभ मुहूर्त रहेगा।
  2. फरवरी में 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20, 22 को शुभ मुहूर्त
  3. मार्च 2022 में केवल दो ही शुभ मुहूर्त हैं इस माह 4 और 9 तारीख को ही शादी का शुभ मुहूर्त रहेगा।
  4. अप्रैल 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24
  5. मई 2,3,9, 10, 11, 12, 15, 17, 18 ,19, 20, 21, 26, 27 ,31
  6. जून 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17 ,23
  7. जुलाई 4 ,6, 7, 8, 9
  8. नवंबर 25, 26, 28, 29
  9. दिसंबर 1,2,4,7,8 ,9,14