कुंडली के इस भाग में बैठा है ये ग्रह, तो लग सकती है नशे की आदत, इस तरह करें लत को दूर

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 20, 2024

हमारी लाइफ में होने वाले सभी घटनाओं का एक विशेष कारण होता है। इन अचनाक होने वाली घटना का सीधा संबंध आपकी कुंडली से होता है। वही दूसरी तरफ आपका रहन-सहन, खान-पान, आपकी सबसे बोलना जो इन सभी का विशेष संबंध कुंडली से ही होता है। ऐसे में यदि आपके किसी को नशे की आदत है, तो ये भी आपकी कुंडली के माध्यम से पता लगाया जा सकता है।

ज्योतिष आचार्य राधा मोहन तिवारी के अनुसार कुंडली में 12 भाव और 9 ग्रह होते है। जिससे हमारे संपूर्ण जीवन का चक्र देखा जाता है। इसके साथ ही कुंडली में जो दूसरा भाव होता है उसे धन का भाव भी माना जाता है। इसके अलावा हमारी बोली गई वाणी का स्वभाव और मुख का भाव भी कहा जाता है। इसके साथ साथ आपकी कुंडली में दूसरे भाव पर अगर श्रेष्ठ ग्रह बैठे हो तो ये आपको अचानक से धनवान बना देता है। इसके साथ ही अगर पाप का ग्रह जैसे राहु अगर कुंडली में दूसरे भाव में बैठा हो तो ये लोगों को नशे की ओर आगे बढ़ाता है और नशे की आदत लगा देता है।

इस तरह करें उपाय

कुंडली के इस भाग में बैठा है ये ग्रह, तो लग सकती है नशे की आदत, इस तरह करें लत को दूर

ज्योतिष आचार्य राधा मोहन तिवारी ने बताया है कि यदि घर में भी किसी परिवार का सदस्य या किसी दोस्त को नशे की आदत लगी हुई है ,तो समझ लीजिए की उस व्यक्ति की कुंडली में राहु दूसरे भाव में बैठा विराजमान है, जो की लोगों को नशे की तरफ लेकर जाता है, हालांकि, अगर उस भाव में किसी शुभ ग्रह की दृष्टि हो तो लोग नशे की आदत से बचा रहता है। लेकिन अगर कोई मानव अधिक ग़ुस्से वाला है ग्रह जैसे राहु उच्च का है तो ये लोग को नशे की ओर ले जा सकता है।

ऐसे में जातक की नशे की लत को दूर करने के लिए बुद्ध का ये उपाय करेंगे तो उनको नशे जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा। कल यानि बुधवार के दिन ऐसे जातक किसी गरीब को खाने की वस्तु दान में दें, तो कुछ ही समय बाद उस जातक की नशे की आदत दूर होती हुई दिखाई देने लगेगी।