MP

Numerology 16 September : इन मूलांक वाले जातकों को मेहनत और लगन दिलाएगी सफलता, तर्क-वितर्क में बीतेगा आज का समय, परिवार संग रिश्ते होंगे मधुर

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: September 16, 2023

Numerology 16 September : मूलांक का संबंध किसी व्यक्ति या जातक की जन्म तारीख से होता हैं। मुलांकों के विश्लेषण को ही अंक ज्योतिष अर्थात अंक शास्त्र कहा जाता हैं। जैसा की सभी जानते हैं कि संख्याओं अर्थात मुलांको का नाता ग्रहों से होता हैं। जिसके द्वारा सभी जातक अपने अपने जन्म दिनांक के माध्यम से अपने मूलांक स्वामी को जानकर उनको विधिवत पूजते हैं। अर्थात उनकी शांति हेतु कई प्रयत्न या फिर साफ शब्दों में कहें तो कई सारे पूजन और अनुष्ठानों को पूर्ण कराने की मान्यता चली आ रही हैं। चलिए अब आगे जानते हैं, उन मूलांक वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

मूलांक 3

मूलांक 3 वाले जातकों के व्यक्तिव में लगेंगे चार चांद। आपके दमदार मैनेजिंग अंदाज से बॉस आपके फैन बन जाएंगे। साथ ही उन्नति में आ रही तमाम बाधाएं होगी समाप्त। जिसके परिणाम स्वरूप आप बिना चिंता किए कर्म करते जाएंगे। इन मूलांक वाले जातकों को मेहनत और लगन दिलाएगी सफलता।

मूलांक 6

Numerology 16 September : इन मूलांक वाले जातकों को मेहनत और लगन दिलाएगी सफलता, तर्क-वितर्क में बीतेगा आज का समय, परिवार संग रिश्ते होंगे मधुर

मूलांक 6 वाले जातकों के विवाह के योग बनेंगे जिसके चलते आप में एक अलग उत्साह बनने वाला है। जहां आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घरवालों संग रिश्ते मधुर होंगे। वहीं आप खुद पर भी थोड़ा ध्यान दें। इन भागदौड़ भरी जिंदगी के खुद के लिए भी समय निकालें ।

मूलांक 9

मूलांक 9 वाले जातकों को आज कोई शुभ संदेश जरूर मिल सकता हैं। जिसे सुनने के बाद आप फूले नहीं समाएंगे। आज आपकी मेहनत और लगन दिलाएगी आपको जबरदस्त कामयाबी। आप सफलता के सभी मुकाम हासिल करते हुए आगे बढ़ते रहोगे। तर्क-वितर्क में बीतेगा आज का समय।