मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा : इंदौर से रामेश्वरम के लिए 400 बुजुर्गों का जत्था रवाना

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : इंदौर और जिले के अम्बेडकर नगर महू से आज रामेश्वरम् के लिये मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा रवाना हुई। इस यात्रा के माध्यम से जिले के लगभग 400 बुजुर्ग शासकीय खर्च पर रामेश्वरम् के दर्शन करेंगे। इन यात्रियों को आज इंदौर रेलवे स्टेशन से उत्सवी वातावरण में रवाना किया गया।मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा : इंदौर से रामेश्वरम के लिए 400 बुजुर्गों का जत्था रवानाविशेष ट्रेन से रवाना हुये यात्रियों में अपार उत्साह था। यात्रा में रवाना हुये सोरमबाई, लखारानी, नाथीबाई, गजेसिंह, शांतिलाल,सजनसिंह,केशरबाई,घनश्याम,बलिराम,अम्बाराम,जगदीश यादव,उदयप्रताप सिंह, प्यारेलाल आदि बेहद खुश थे। इनका कहना था कि राज्य शासन हमारे लौकिक तथा पारलौकिक दोनों का ध्यान रख रही है।

Also Read : 23 जनवरी 2023 को मनाया जाएगा नेशनल आमंड डे: बादाम खाएं और अपनी सेहत बनाएं

जहाँ एक ओर उनके द्वारा हमारे इस लोक के लिये अनेक योजनाएँ चलाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर हमारा परलोक भी बेहतर बनें इसके लिये ध्यान रखा जा रहा है और हमें तीर्थों की यात्रा करायी जा रही है। शासन प्रशासन इसके लिये बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कृतज्ञता व्यक्त करते हुये कहा कि यह योजना निरंतर जारी रहना चाहिये। आज इंदौर से रवान हुये बुजुर्गों से मुलाकात के लिये विधायक रमेश मेंदोला सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी स्टेशन पहुँचे।