शिवलिंग पर तांबे के लोटे से भूल कर भी न करें दूधाभिषेक, पूजा करने के समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 16, 2024

हमारे हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख देवताओं में से एक हैं हमारे महादेव भगवान। पूरे देश भर महादेव की पूजा करने वाले असंख्य भक्त हैं। आपको बता दें धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से मानव का जीवन सुख और समृद्धि से हरा भरा रहता है। शिवलिंग को भगवान भोलेनाथ का ही एक स्वरूप माना जाता है। बहुत सारे लोग शिवलिंग की पूजा करते समय सोच में पड़ जाते हैं कि शिवलिंग पर सबसे पहले क्या चढ़ाना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे है कि शिवलिंग से जुड़े पूजा-पाठ के नियम –

शिवलिंग पूजा के नियम

सबसे पहले गणपति को जल चढ़ाएं:

आपको बता दें शिवलिंग की पूजा करते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि सबसे पहले भगवान गणेश जी को जल चढ़ाना चाहिए। इसके बाद शिवलिंग की पूजा को शुरू करें। ऐसा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती हैं।

शिवलिंग पर चढ़ाएं जल:

शिवलिंग पर तांबे के लोटे से भूल कर भी न करें दूधाभिषेक, पूजा करने के समय ध्यान रखें ये जरूरी बातें

गणेश जी के ऊपर जल चढ़ाने के बाद शिवलिंग की पूजा करने के समय सबसे पहले हमें शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। ऐसे में अगर शिवलिंग पर तांबे के लोटे से जल चढ़ाना सबसे उत्तम होता है। जल चढ़ाते समय भगवान शिव के बीज मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का जाप करते रहना चाहिए। ऐसा करने से ही भगवान शिव की कृपा बनी रहती है.

जल के बाद चढ़ाएं ये सामग्री:

शिवलिंग पर जल अर्पित करने के बाद दूध, दही, शहद चढ़ाया जाता है। यदि गाय का कच्चा दूध शिवलिंग पर चढ़ा रहे हैं, तो इसे स्टील के लोटे से चढ़ाना उत्तम माना जाता है। जबकि तांबे के लोटे से कच्चा दूध चढ़ाना शुभ नहीं माना जाता है।