लड्डू विवाद पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, बोले ‘‘दोषियों को मिले फांसी’…

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 24, 2024

प्रसाद में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने चल रहे विवाद पर अब अपनी प्रतिक्रिया दी है। मामले को साजिश बताकर उन्होंने कड़ी कार्रवाई की डिमांड की है। वहीं, एक खास अपील भी भक्तों से की है।


तिरुपति प्रसाद विवाद को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लड्डुओं में जानवरों की चर्बी के इस्तेमाल को साजिश बताया है। सनातन प्रेमियों से जाग जाने का भी आह्वान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किया है। उन्होंने कहा कि अगर धर्म के लिए अब आवाज नहीं उठाई गई तो एक दिन सबको मछली को तेल परोसने से कोई नहीं रोक पाएगा।

धीरेंद्र शास्त्री ने खास सलाह भी मंदिर में प्रसाद ग्रहण कर चुके भक्तों को दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया है, वे 9 दिन तक प्रायश्चित करें ताकि शुद्धिकरण हो सके।