इस दिन मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा, ये है गौतम बुद्ध के कुछ प्रेरक विचार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 22, 2021

बुद्ध पूर्णिमा को भगवान बुद्ध के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। बता दे, बौद्ध धर्म के मानने वालों के लिए सबसे बड़ा उत्सव माना गया है। कहा जाता है कि महात्‍मा बुद्ध का जन्‍म वैशाख पूर्णिमा को हुआ था। वैशाख माह की पूर्णिमा को ही बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। दरअसल, इस दिन ही उन्हें बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।


इसलिए वो बुद्ध कहलाए जाने लगे। बता दे, इस साल 26 मई को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी। जैसा की आप सभी जानते है बौद्ध धर्म के संस्‍थापक गौतम बुद्ध को भगवान बुद्ध, सिद्धार्थ और महात्‍मा बुद्ध जैसे नामों से भी जाना जाता है। ऐसे में आज हम आपको उनके कुछ प्रेरक विचार बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते है-

कहा जाता है कि महात्‍मा बुद्ध ने अपने अनुयायियों को कई कल्‍याणकारी शिक्षाएं दी है। ऐसे में उनके प्रेरक विचारों से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

बांटने से बढ़ती है खुशी –

हजारों दीयों को एक ही दिए से बिना उसके प्रकाश को कम किए हुए जलाया जा सकता है। इसी तरह खुशी बांटने से बढ़ती है, कम नहीं होती। इसलिए हमेशा हमें खुशियां बाटना चाहिए।

बुरे दोस्त से भयभीत होना चाहिए –

एक निष्ठाहीन और बुरे दोस्त से जानवरों की अपेक्षा ज्यादा भयभीत होना चाहिए, क्यूंकि एक जंगली जानवर सिर्फ आपके शरीर को घाव दे सकता है, लेकिन एक बुरा दोस्त आपके दिमाग में घाव कर जाएगा।

क्रोधित होना खुद को जलाना है –

क्रोधित रहना इसी तरह है जैसे किसी और पर फेंकने के इरादे से एक गर्म कोयला कोई अपने हाथ में रख ले, जो तुम्हीं को जलाता है। हम वही बनते हैं जो हम सोचते हैं. जब मन पवित्र होता है तो खुशी परछाईं की तरह हमेशा हमारे साथ चलती है।