फिर विवादों के घेरे में आया भाजपा विधायक गोलू शुक्ला का बेटा, महाकाल के गर्भगृह में जबरन घुस किया हंगामा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: July 22, 2025

इंदौर तीन के विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक गोलू शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात दोनों कांवड़ यात्रा के साथ उज्जैन स्थित प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान भस्म आरती के समय रुद्राक्ष ने गर्भगृह में प्रवेश का प्रयास किया। जब मंदिर के कर्मचारियों ने उन्हें रोका, तो रुद्राक्ष ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और जबरन अंदर प्रवेश कर गया।

शुक्ला ने मामले से किया इनकार

विवाद के बावजूद दोनों ने लगभग पांच मिनट तक मंदिर में पूजा-अर्चना की। हालांकि, घटनाक्रम को लेकर विधायक गोलू शुक्ला ने किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है। उनका कहना है कि वे कांवड़ यात्रा के तहत उज्जैन पहुंचे थे और वहां दर्शन पूरी धार्मिक प्रक्रिया के अनुसार संपन्न किए गए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मंदिर के नियमों का किसी स्तर पर उल्लंघन नहीं किया गया।

सेवक को धमकाने का आरोप

सावन मास के दूसरे सोमवार को इंदौर-3 से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में जबरन प्रवेश करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि जब मंदिर के कर्मचारी आशीष दुबे ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो रुद्राक्ष ने न केवल उनकी बात अनसुनी की, बल्कि उन्हें धमकी भी दी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान विधायक गोलू शुक्ला स्वयं भी मौके पर उपस्थित थे।