Bhadra Rajyog : वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। इसे ग्रहों का “राजकुमार” कहा जाता है क्योंकि यह ग्रह बुद्धिमत्ता, संवाद कला, तर्कशक्ति, लेखन, गणित और व्यवसाय से जुड़ा होता है। जब कुंडली में बुध शुभ और सशक्त स्थिति में होता है, तो व्यक्ति में विश्लेषण क्षमता, कुशल वाणी, और प्रभावशाली व्यापारिक समझ का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
2025 में एक विशेष खगोलीय घटना घटने जा रही है जो सभी राशियों पर प्रभाव डालेगी, लेकिन खासतौर पर तीन राशियों के लिए यह समय स्वर्णिम अवसरों से भरा रहेगा। दरअसल, 6 जून 2025 को बुध ग्रह अपनी ही राशि मिथुन में प्रवेश करने जा रहे हैं। यह गोचर भद्र राजयोग का निर्माण करेगा, जो पंच महापुरुष योगों में से एक है। भद्र राजयोग का प्रभाव 6 जून से लेकर 22 जून 2025 तक रहेगा, जब तक बुध सिंह राशि में प्रवेश नहीं कर जाते।

कब बनता हैं भद्र राजयोग?
वैदिक ज्योतिष में भद्र राजयोग को अत्यंत शक्तिशाली और शुभ योगों में गिना जाता है। यह पंच महापुरुष योगों में से एक है, जो विशेष रूप से बुध ग्रह की स्थिति पर आधारित होता है। अगर आपकी कुंडली में बुध सही स्थान पर बैठा है, तो यह योग आपके जीवन को पूरी तरह बदल सकता है।
जब कुंडली में बुध ग्रह केंद्र स्थानों यानी लग्न (1st), चतुर्थ (4th), सप्तम (7th) या दशम भाव (10th) में विराजमान हो, और वह भी अपनी खुद की राशियों-मिथुन या कन्या राशि में स्थित हो, तब यह भद्र योग बनता है। ये केंद्र स्थान कुंडली के आधार स्तंभ माने जाते हैं, और जब बुध जैसे बुद्धिमान ग्रह इन मजबूत भावों में अपनी राशियों के साथ स्थित होता है, तो इसका प्रभाव अत्यंत शुभ होता है।
Bhadra Rajyog का इन राशियों पर पड़ेगा असर
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह समय नया आत्मविश्वास और उत्साह लेकर आएगा। रुकावटों के बाद अब योजनाएं रफ्तार पकड़ेंगी और पुराने अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। व्यवसाय में नए साझेदार लाभदायक साबित हो सकते हैं और आर्थिक मामलों में अनपेक्षित लाभ मिलने की संभावना है। अविवाहितों को विवाह के अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं और वैवाहिक जीवन में प्रेम व समझदारी बढ़ेगी।
कन्या राशि (Kanya Rashi)
कन्या राशि के लिए यह राजयोग करियर में चमत्कारी परिवर्तन लेकर आ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या वेतनवृद्धि की खुशखबरी मिल सकती है। विशेषकर शिक्षा, लेखन, संगीत, बैंकिंग या मीडिया से जुड़े जातकों को शानदार अवसर प्राप्त होंगे। लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को भी इस दौरान अच्छी खबर मिल सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और कार्यस्थल पर मान-सम्मान बढ़ेगा।
तुला राशि (Tula Rashi)
तुला राशि वालों के लिए भद्र योग सौभाग्य की नई राहें खोलेगा। आध्यात्मिक और धार्मिक झुकाव में वृद्धि होगी जिससे मानसिक शांति का अनुभव होगा। प्रोफेशनल लाइफ में प्रगति और आर्थिक लाभ के संकेत हैं। व्यापारी वर्ग को नए ग्राहक या सौदे मिल सकते हैं। वहीं, जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह समय सफलता देने वाला हो सकता है। इसके अलावा विदेश यात्रा या लंबी दूरी की यात्राओं के भी योग बन सकते हैं।