फिर बजेगी शहनाई, अप्रैल में इन तारीखों पर खुलेंगे मांगलिक कार्यों के द्वार, जानें सबसे उत्तम मुहूर्त

वर्ष 2025 का पहला खरमास 14 मार्च से शुरू हो चुका है, जिसके कारण एक महीने तक सभी मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। अप्रैल में 14 तारीख से खरमास समाप्त होने के साथ ही विवाह सहित शुभ कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे।

Abhishek Singh
Published:

हिंदू धर्म में खरमास की अवधि को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसके दौरान विवाह सहित सभी शुभ और मांगलिक कार्य वर्जित रहते हैं। यह तब लगता है जब सूर्य धनु या मीन राशि में प्रवेश करता है, जो आमतौर पर साल में दो बार होता है। वर्ष 2025 का पहला खरमास 14 मार्च को सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करने के साथ आरंभ हो चुका है। अब एक महीने तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि अप्रैल में किस दिन से मांगलिक कार्य पुनः शुरू होंगे और उनके शुभ मुहूर्त क्या हैं।

अप्रैल में इस दिन से बनेंगे मंगल योग

दरअसल, 14 मार्च को शाम 6 बजकर 59 मिनट पर सूर्य देव ने गुरु बृहस्पति की स्वामित्व वाली मीन राशि में प्रवेश किया। सूर्य यहां एक महीने तक स्थित रहेंगे और 13 अप्रैल को इस राशि को छोड़कर मंगल ग्रह की स्वामित्व वाली मेष राशि में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ खरमास की समाप्ति हो जाएगी, और 14 अप्रैल से विवाह सहित सभी मांगलिक कार्य पुनः आरंभ हो जाएंगे।

अप्रैल में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

अप्रैल महीने में गृह प्रवेश के लिए केवल एक ही शुभ मुहूर्त उपलब्ध है। यह मुहूर्त 30 अप्रैल को निर्धारित है, जो महीने का अंतिम दिन है। इस दिन गृह प्रवेश का शुभ समय सुबह 5:41 बजे से दोपहर 2:12 बजे तक रहेगा।

अप्रैल में शादी के शुभ संयोग, इन 9 दिनों में करें विवाह

  1. अप्रैल माह में विवाह के लिए पहला शुभ मुहूर्त 14 तारीख को है। इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि रहेगी।
  2. इस महीने विवाह के लिए 16 अप्रैल को शुभ मुहूर्त है। इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि रहेगी।
  3. अप्रैल माह में विवाह के लिए 18 तारीख को शुभ मुहूर्त उपलब्ध है। इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी और षष्ठी तिथि रहेगी।
  4. अप्रैल माह में 19 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी और सप्तमी तिथि रहेगी।
  5. अप्रैल माह में 20 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त निर्धारित है। इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी तिथि रहेगी।
  6. अप्रैल माह में 21 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है। इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी और नवमी तिथि रहेगी।
  7. अप्रैल माह में 25 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त निर्धारित है। इस दिन वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी और त्रयोदशी तिथि रहेगी।
  8. अप्रैल माह में 29 तारीख को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। इस दिन वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया और तृतीया तिथि होगी।
  9. अप्रैल माह में अंतिम विवाह मुहूर्त 30 तारीख को है। इस दिन वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया और चतुर्थी तिथि रहेगी।