हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बड़ा दी हैं। केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के अनुसार उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा में रखा गया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही कानून व्यवस्था और सुरक्षा आईजी की तरफ से इस मुद्दे पर अन्य राज्यों को भी पत्र लिखा गया है जिससे की सभी सतर्क रहे।
![जान से मारने की धमकी मिलने के बाद, बागेश्वर धाम बाले बाबा को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-24-at-8.47.54-PM.jpeg)
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रहने वाले बागेश्वर धाम सरकार के नाम से फेमस कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ दिनों पहले उनके परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली थी। एक अनजान शख्स ने बागेश्वर सरकार के काका के बेटे को कॉल कर धमकी दी थी और कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री को परिवार सहित मार डालूंगा तुम बस उनकी तेहरवी की तैयारी कर लो। इस धमकी के बाद से धीरेंद्र शास्त्री का परिवार थोड़ा डर गया है। इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है और पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।
![जान से मारने की धमकी मिलने के बाद, बागेश्वर धाम बाले बाबा को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
आपको बता दें की वाई श्रेणी की सुरक्षा (Y Category Security)में कमांडो के अलावा पुलिस कर्मियों की टीम हर समय सुरक्षा में तैनात रहती है। इसमें एक या दो कमांडो समेत कुल 8 जवान तैनात रहते हैं इसके साथ ही इसमें सुरक्षा के लिए दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO)भी होते हैं।