रंगपंचमी पर गूजेंगी अनूप जलोटा की मधुरवाणी, बहेगी भजनों की रसगंगा

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 11, 2023

इंदौर। गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास द्वारा रंगपंचमी के महापर्व 12 मार्च 2023, रविवार को सुप्रसिद्ध भजन गायक अनुप जलोटा की भजन संध्या सायं 6 बजे, टेलीफोन नगर के शेरिंगवुड स्कूल परिसर में आयोजित की जा रही है। आयोजक अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के अथक प्रयासों से यह आयोजन सार्वजनिक रूप से किया जा रहा है, जिसमें भव्यरूप से तैयारी की गई है। इस अवसर पर क्षेत्र के समाजसेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

भजन संध्या का व्यापक रूप से  पटेल को समर्थन और क्षेत्र के नागरिकों को बड़ा ही हर्ष है। हालांकि पहले भजन संध्या का आयोजन साकेत नगर स्थित ग्राउण्ड में किया जाना था, जिसकी बकायदा सभी अनुमति और सहयोग राशि और तमाम औपचारिकताओं को पूरा किया गया, जिसके बावजूद वहां मुरम डलवा दी गई। खुद निगम के सहायक उद्यान अधिकारी इसे नियम विरुद्ध बता रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि साकेत नगर स्थित उक्त उद्यान में आमतौर पर धार्मिक आयोजन होते रहते हैं।

निगम एवं राजनीतिक के धर्मविरोधी भाव को देखते हुए आयोजन स्थल परिवर्तित कर टेलीफोन नगर के शेरिंगवुड स्कूल परिसर में रखा गया है। आप सभी धर्मप्रेमी जनता से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में पधारकर आयोजन को सफल बनाए।