28 अक्टूबर से दाऊदी बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरु का मध्यप्रदेश दौरा

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 23, 2021

दाउदी बोहरा समाज के 53वे धर्मगुरु डॉ सैय्यदना अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन मोला (त:उ:श:) मिलाद मुबारक के मौके पर सूरत तशरीफ लाएंगे। और उसके बाद मध्यप्रदेश में 28 अक्टूबर से दौरा करेंगे आप 28 अक्टूबर को रामपुरा तशरीफ लाएंगे वहां के बाद आप आसपास जिलों में तशरीफ ले जाएंगे 1 नवंबर को सुवासरा की जमीन पर तशरीफ लाएंगे सुवासरा के लोगों ने बताया कि करीब आप 3 दिन तक रुकेंगे और कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

आमिल साहब ने आज मस्जिद में समाजजनों को सैयदना साहब के आने की खुशखबरी सुनाई जहां मौला मौला की मस्जिद में आवाज गूंज उठी सुवासरा सहित आसपास के क्षेत्र में सैयदना साहब के आने को लेकर तैयारी में समाजजन जुट गया है बताया जा रहा है कि करीब सैय्यदना साहब बड़े लंबे समय बाद मध्यप्रदेश में दौरा कर रहे हैं।