शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर का 23 वां ध्वजारोहण महोत्सव शुरू

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 28, 2024

भगवान शीतलनाथ का हुआ अभिषेक, भजनों पर झूमे भक्त

पं. पू. ऋषभचन्द्रसागरजी मसा आदिठाणा-3 के सान्निध्य एवं शैलेष भाई शाह के निर्देशन में जैन दंपत्तियों ने किया स्नात्र एवं अठारह अभिषेक पूजन, शाम को हुई भक्ति संध्या में झूम उठे भक्त

इन्दौर 28 मई। द्वारकापुरी सुदामा नगर स्थित श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर में दो दिवसीय 23 वां ध्वजारोहण महोत्सव की शुरूआत सुबह स्नात्र पूजन एवं अठारह अभिषेक महापूजन के साथ की गई। पं. पू. ऋषभचन्द्रसागरजी मसा आदिठाणा-3 के सान्निध्य एवं शैलेष भाई शाह के निर्देशन में सभी दंपत्तियों ने विधि विधान से पूजन संपन्न किया। वहीं रात्रि भक्ति संध्या का आयोजन हुआ जिसमें लवेश एवं हिमांशु बुरड़ ने सभी जैन धर्मावंलबियों को खूब थिरकाया।

श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीसंघ अध्यक्ष संजय नाहर, उपाध्यक्ष सुशील कुकड़ा, सचिव चेतन भंडारी ने बताया कि प्रात: 9 बजे मंदिर परिसर में अभिषेक पूजन का दौर चला। इसके पश्चात भगवान शीतलनाथ की अंगी रचना की गई जो यहां आने वाले भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी। दो दिवसीय महोत्सव में मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ ही फूलों से भी श्रृंगारित किया गया था। शाम को हुई भजन संध्या ने पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय कर दिया। भजन गायक लवेश एवं हिमांशु बुरड़ ने जैसे ही अपने भजनों की प्रस्तुति देना शुरू की तो महिला मंडल एवं युवा संगठन के पदाधिकारी नाचते-थिरकते नजर आए। शाम 7 बजे प्रारंभ हुई भजन संध्या मध्यरात्रि तक जारी रही। वहीं भगवान शीतलनाथ के दर्शन-पूजन का दौर भी जारी रहा।

मंदिर के शिखर पर आज फहराई जाएगी ध्वजा, आचार्यश्री करेंगे प्रवचनों की अमृत वर्षा

श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीसंघ अध्यक्ष संजय नाहर, उपाध्यक्ष सुशील कुकड़ा, सचिव चेतन भंडारी ने बताया कि दो दिवसीय 23 वें ध्वजारोहण समारोह का मुख्य उत्सव बुधवार 29 मई को मनाया जाएगा। जिसमें प्रात: 7.30 से 8.30 बजे नवकारसी, प्रात: 8.40 बजे जुलूस एवं प्रात: 9 बजे मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं इसी दिन पं. पू. ऋषभचंद्रसागरजी मसा आदिठाणा-3 सभी श्रावक-श्राविकाओं को प्रवचनों की अमृत वर्षा भी करेंगे। प्रवचनों के पश्चात सभी श्वेताम्बर जैन समाज बंधुओं के लिए स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था भी की गई है।