मालवा और निमाड़ में 30 दिनों में 320 करोड़ यूनिट बिजली की ऐतिहासिक आपूर्ति का बना रिकॉर्ड

mukti_gupta
Published on:

इन्दौर। मालवा और निमाड़ में नवंबर – दिसंबर के दिनों में बिजली की ऐतिहासिक मांग का रिकॉर्ड बना है। 9 नवंबर से 9 दिसंबर तक सतत् 6200 मेगावॉट से ज्यादा की बिजली मांग रिकॉर्ड रूप में दर्ज हुई है। इसी के अनुसार प्रतिदिन 10.65 करोड़ से ज्यादा यूनिट की आपूर्ति की गई है।

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि बिजली की मांग अक्टूबर अन्त से बढ़ने लगी थी। 9 नवंबर से अब तक मांग एक रिकॉर्ड स्तर पर है। इन 30 दिनों में बिजली की मांग ज्यादातर 6200 से मेगावॉट से 6300 मेगावॉट और एक दिन 6400 मेगावॉट दर्ज हुई है।

Also Read : Viral News : शादी में दुल्हें ने दुल्हन को तोहफे में दिया गधा, जानें क्या है इसकी वजह

तोमर ने बताया कि रबी सीजन में लगभग पौने चौदह लाख पम्पों के चलने के साथ ही घरेलू और औद्योगिक मांग भी अच्छी स्थिति में है। इसी कारण पहली बार लगातार एक माह तक बिजली मांग 6200 मेगावॉट से ज्यादा रही है। इसी के अनुरूप प्रतिदिन 10 करोड़ 35 लाख यूनिट से लेकर 10 करोड़ 80 लाख यूनिट तक बिजली आपूर्ति की गई है। रिकॉर्ड मांग के फलस्वरूप औसत दैनिक आपूर्ति 10.65करोड़ यूनिट रही।