RBSE 12th Result: जारी हुआ आर्ट्स का रिजल्ट, 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट पास, लड़कियों ने मारी बाजी

diksha
Published on:

RBSE 12th Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल आर्ट्स विषय में 96.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. एडमिनिस्ट्रेटर एलएन मंत्री ने बोर्ड कॉन्फ्रेंस हॉल में यह रिजल्ट जारी किया है. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. रिजल्ट में 97.21 प्रतिशत लड़कियां तो 95.44 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. रेगुलर स्टूडेंट के पास होने का आंकड़ा 96.59% और प्राइवेट स्टूडेंट्स का 40.59% रहा.

जारी किया गया रिजल्ट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकता है. बता दें कि 12वीं की आर्ट्स स्ट्रीम में 6,52,444 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 6,40,239 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया. इन परीक्षार्थियों में लाख 39 हजार 474 का फर्स्ट डिविजन, 2 लाख 42 हजार 582 का सेकेंड डिविजन, 34 हजार 654 का थर्ड डिविजन बना है. स्टूडेंट ऐसे रहे जो पास नहीं हो पाए.

पिछले साल के मुकाबले इस साल का रिजल्ट 3% कम आंका गया. साल 2021 में 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 99.19% था. साल 2020 में यह 90.17%, साल 2019 में 88%, साल 2018 में 88.92% और साल 2017 में 89.05% था. 2021 में रिजल्ट अच्छा इसलिए रहा क्योंकि एग्जाम नहीं हुई थी और प्रमोट फार्मूला पर रिजल्ट तैयार किए गए थे.

राजस्थान बोर्ड की ओर से 1 जून को साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. साइंस के रिजल्ट का प्रतिशत 96.53 तो कॉमर्स का 97.53 रहा. इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को मात दी है.