इन दिनों मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है और पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी हिस्सों तक लगातार बारिश हो रही है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने शुक्रवार रात पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अगले दो घंटे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के कई हिस्सों में वर्षा की संभावना है।
मौसम विभाग ने रात 8 बजे एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि हरियाणा के होडल, मेहम, हांसी, औरंगाबाद, उत्तर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, शिकारपुर, खुर्जा, पहासू, देबाई, गभाना, जट्टारी और राजस्थान के तिजारा में हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही, विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

चाकसू में सर्वाधिक बारिश, 24 घंटे में 97 मिलीमीटर
मॉनसून की सक्रियता के चलते राजस्थान के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों में चाकसू में सर्वाधिक 97 मिमी वर्षा दर्ज की गई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से भारी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। केंद्र ने अनुमान जताया है कि शुक्रवार को कोटा, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की संभावना है।
उत्तराखंड में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी
वहीं, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी इन दिनों लगातार तेज बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों के दौरान देहरादून सहित राज्य के कई इलाकों में भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई। एसईओसी की रिपोर्ट के मुताबिक, देहरादून के हाथीबड़कला में 118 मिमी, नैनीताल के हल्द्वानी में 101 मिमी, मुक्तेश्वर में 96.6 मिमी और उधमसिंह नगर जिले के खटीमा में 78 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अतिरिक्त, पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी में 88 मिमी, तेजम में 60.2 मिमी, अल्मोड़ा के रानीखेत में 96 मिमी, बागेश्वर के कपकोट में 124 मिमी और चंपावत जिले के टनकपुर में सर्वाधिक 136 मिमी बारिश हुई।