2000 Note: भारतीय रिजर्व बैंक ने जबसे 2000 के नोट को लेकर अनाउंसमेंट किया है। उसके बाद से ही लोगों के बीच में इस नोट को बदलने को लेकर काफी ज्यादा उतावलापन भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि आरबीआई के अनुसार 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट बदले जाएंगे। वह भी आपकी नजदीकी बैंक में एक बार में आप 10, 2000 के नोट बदल सकते हैं।
तय समय के बाद भी आप आरबीआई की मदद से अपने 2000 के नोट को बदल सकते हैं। ऐसे में आरबीआई ने आप बैंक में नोट बदलने आने वाले लोगों को बड़ी राहत देते हुए बैंक से कहा है कि नोट बदलने वाले और लाइन में कटा लगाने वाले लोगों के लिए छांव का इंतजाम किया जाए साथ ही उन्हें पानी पिलाने की व्यवस्था की जाए। RBI भी नहीं चाहती है कि लोग परेशान हो।
बता दें कि नोटबंदी के बाद 2000 और 500 के नोट बाजार में उपलब्ध करवाए गए थे 500 के नोट का अभी भी चलन है। लेकिन 2000 के नोट को आरबीआई ने वापस करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि आरबीआई की तरफ से दो हजार अट्ठारह उन्नीस के बाद से ही 2000 के नोट की छपाई को बंद कर दिया गया था, जो धीरे-धीरे मार्केट से अब गायब होते जा रहे हैं।
रिजर्व बैंक ने अपनी और से नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा, ‘‘बैंकों को अपनी शाखाओं में इंतजार करने वाले ग्राहकों के लिए शेड और पानी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है ताकि बैंकों में नोट बदलने आने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े बता दे कि नोटबंदी के समय लोग काफी परेशान हुए थे। ऐसा RBI नहीं चाहती है।