सालों बाद अक्षय कुमार संग अपने रिश्ते पर बोली Raveena Tandon, किया बेहद ही चौकानें वाला खुलासा

Simran Vaidya
Published on:

Raveena Tandon and Akshay Kumar: बॉलीवुड इंडस्ट्री में 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है।रवीना टंडन अपने कमाल के रोल और निजी मसलों को लेकर आज भी हमेशा ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं। एक समय था जब रवीना टंडन का नाम अभिनेता खिलाड़ी कुमार अक्षय के संग खूब जोड़ा जाता था लेकिन फिर दोनों ही हस्तियों ने अपनी राहें अलग कर आगे बढ़ गए। अब अभिनेत्री ने कई वर्षों बाद अक्षय कुमार को लेकर एक प्रेसवार्ता में बात की है। रवीना टंडन ने अपने साक्षात्कार में अक्षय कुमार को फ्रेंड बताते हुए कई बातें कही हैं।

अक्षय कुमार करते थे अपनी हर गर्लफ्रेंड से शादी का वादा, शिल्पा शेट्टी ने  खोली थी एक्टर की पोल, कहा- 'मैं उभर…' - Shilpa shetty revealed akshay kumar  followed 1 golden trick

रवीना टंडन ने अक्षय कुमार को ‘दोस्त’! से किया संबोधित 

Raveena Tandon spoke for the first time on breaking her engagement with  Akshay Kumar, said- still stuck in my head | Editorji Hindi

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस रवीना टंडन ने मीडिया रिपोर्ट्स के साथ हुए एक इंटरव्यू में अपने कई को-स्टार्स के विषय में बात की। जहां अभिनेत्री ने अक्षय कुमार को लेकर भी कई बातें कही हैं। रवीना टंडन ने कहा- अक्षय और मैं आज भी अच्छे मित्र हैं। प्रत्येक व्यक्ति की लाइफ में एक ऐसा दौर होता है, जिसकी रिस्पेक्ट करनी चाहिए और मूवऑन करके फ्रेंडशिप रखनी चाहिए… वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इसी के साथ ही कहा- मुझे लगता है वह हमारी इंडस्ट्री के स्ट्रांग पिलर्स में से एक हैं।

Also Read – IMD Alert: अगले 24 में इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शिल्पा शेट्टी संग रिश्ते पर अभिनेत्री ने कही ये बात

Raveena Tandon ने Akshay Kumar को बताया 'दोस्त',  Shilpa Shetty संग रिश्ते के भी बताए हालात!

वहीं बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस रवीना टंडन ने इसी इंटरव्यू में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के विषय में बात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवीना से संबंध टूटने के बाद अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी रिलेशनशिप में रहे थे। एक्ट्रेस ने शिल्पा संग रिश्ते पर बात करते हुए कहा- कुछ चीजें ऐसी थीं जिन्होंने हमें बांधा कुछ ऐसे एहसास थे जिन्होंने हमें एक साथ पकड़ रखा था। शिल्पा और शमिता दोनों ही मेरे पति की अच्छी मित्र हैं। हम अपने अच्छे और बुरे वक्त साथ साझा करते रहते हैं।

वर्षों बाद रवीना-अक्षय को साथ देख फैंस हुए थे सप्राइज!

अक्षय से टूटी सगाई का दर्द नहीं, बोझ है आज भी साथ, रवीना ने तोड़ी चुप्पी -  Raveena tandon opens up about broken engagement with akshay kumar tmovp

आपको बता दें, कुछ ही दिनों पहले रवीना टंडन और अक्षय कुमार एक लाइव इवेंट में साथ नजर आए थे। स्टेज शेयर करने से लेकर इवेंट में साथ बैठने तक, दोनों को वर्षों बाद एक फ्रेम में देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो 90 दशक के अंत में अक्षय और रवीना ने कुछ वक्त के लिए एक-दूसरे को डेट किया था।