उज्जैन : देशभर में आज रंगों का त्यौहार रंगपंचमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, इससे उज्जैन का प्रसिद्ध महाकाल मंदिर भी अछूता नहीं रहा है। कोरोनाकाल के चलते दो साल से होली पर लगी पाबन्दी इस बार हटाई जा चुकी है जिसको लेकर पुजारियों में जबरजस्त उत्साह देखने को मिला है बताया जा रहा है बड़े ही धूमधाम से मंदिर में रंगपंचमी मनाई गई जिसे रंग बिखरते देखे गए। आपको बता दे कि दो साल बाद आज बाबा महाकाल के आँगन में भक्तों ने होली खेली। माहौल को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते है कि बृज की होली से कम नहीं है यहाँ की होली के रंग। सुबह भस्मारती में महाकाल को टेसू के फूलों से बना रंग चढ़ाया गया। पण्डे, पुजारी और श्रद्धालु हर्बल रंगों से सराबोर दिखे। टेसू से तैयार केसरिया रंग को गर्भगृह से नंदी हॉल तक उड़ाया गया।परंपरा के अनुसार सबसे पहले पुजारियों ने बाबा महाकाल को टेसू के फूलों से बना रंग लगाया उसके पश्चात आरती के दौरान रंग को श्रद्धालुओं पर फेंका और देखते ही देखते बाबा महाकाल का पूरा आँगन फूलों और रंगों से सराबोर हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे बाबा महाकाल के आँगन से शहर भर में गेर निकाली जाएगी, जिसमें लगभग 11 ध्वज, दो बैंड, झांकियां चलेंगी।