ओरछा। मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंतिम महीने में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। चुनाव से पहले शिवराज सरकार जहां हर वर्ग को साधने में लगी है तो दूसरी तरफ कई जिलों में विकास कार्य भी किया जा रहे हैं। शिवराज सरकार के द्वारा पर्यटन क्षेत्र को सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में निवाड़ी जिले की विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी ओरछा में भगवान श्री राम का मंदिर है और अब इस मंदिर में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बने महाकाल लोक की तर्ज पर श्री राम राजा लोक बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
4 से 5 एकड़ में बनेगा श्री राम राजा लोक
दरअसल ओरछा में श्री राम राजा लोक के नक्शे को गुरुवार को लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया। श्री राम राजा लोक करीब 4 से 5 एकड़ में बनाया जाएगा ।इस प्रोजेक्ट को लेकर आर्किटेक्ट्स और निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में कई तरह के सुझाव मांगे हैं। बताया जा रहा है कि राम राजा लोक के पहले चरण में फूड कोर्ट स्थापित किया जाएगा जहां पर दुकानदारों को विस्थापित कर नई दुकानों का निर्माण करेंगे। इसके अलावा पार्कों का निर्माण और मंदिर के आसपास का सौंदर्यीकरण होगा।
एमएलए बोले जल्द होगा निर्माण कार्य
निवाड़ी विधायक अनिल कहना है कि शिवराज सरकार के लिए श्री राम राजा लोक बनाना एक बहुत बड़ा सपना है और इसे वहां साकार करेंगे विधायक का कहना है कि जल्द ही इसको लेकर निर्माण कार्य भी शुरू किए जाएंगे। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या लोगों को नहीं आएगी ।इसके साथ ही जो व्यापारी वर्ग राम राजा सरकार पर आश्रित हैं उनकी आजीवीका को लेकर भी ध्यान रखा जाएगा।
निवाड़ी जिला कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि ओरछा नगरी में बनने वाले श्री राम राजा लोक भव्य होने वाला है। आमजन जिला प्रशासन क्षेत्र जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी ।जिसमें सभी से सुझाव मांगे गए हैं ।ऐसे में सभी लोगों की सहमति के बाद प्रथम चरण का काम किया जाएगा लेकिन प्रथम चरण में सबसे पहले दुकानों का निर्माण करेंगे।
Also Read –
कलेक्टर ने बताया कि महारानी कुंवर गणेश को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल करेंगे। बैठक में चर्चा पर सहमति भी बन गई है राजाराम लोक की जो मूल भावना है उसमें भगवान राम की बालियां लीलाओं को भी दर्शाया जाएगा। साथ ही राम लोक से प्रभावित लोगों का भी विशेष ध्यान रखेंगे। बता दें की महाकाल लोक की तर्ज पर इसका निर्माण किया जाएगा यहां पर रोजगार बढ़ाने के साथ ही दर्शकों की संख्या में भी इजाफा होगा।