इस वजह से खराब हुई पत्नी दिशा संग राहुल वैद्य की फर्स्ट नाईट, देखें वीडियो

Pinal Patidar
Updated on:

मुंबई: राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दोनों की वेडिंग तस्वीरों को फैन्स ने काफी पसंद किया और उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए। अब हाल ही में वेड‍िंग के बाद फैमिली के साथ अब उनका एक वीड‍ियो सामने आया है। जिसमें राहुल वैद्य अपनी फर्स्ट नाईट को लेकर बात कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/CRbOXufBB4C/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल, उनकी पत्नी दिशा संग फर्स्ट उनके मामा ने खराब कर दी। राहुल बताते हैं, ‘मेरे मामा आज सुबह आए मेरे कमरे में और वे सुबह 8 बजे से मेरे कमरे में थे। वो मेरी फर्स्ट नाईट थी और मैं आप सभी को ये बताना चाहूंगा कि हम सभी पर‍िवार हैं, मेरे दो कज‍िन हैं श्रेयस और अर्प‍ित, वे मेरे साथ पार्टी कर रहे थे।

https://www.instagram.com/p/CRWa0mGtnCn/

मैंने उनसे कहा कि मेरे कमरे में वो आ जाए। पता नहीं क्या हुआ पर वो और मेरे दूसरे मामा, सुबह के 3 बजे मेरे कमरे में आए। मेरी फर्स्ट नाईट चल रही थी और मेरी पत्नी मुझे पूछती है हमारे कमरे में और भी कोई है क्या? तो ये लोग लेजेंड्री लोग हैं।

https://www.instagram.com/p/CRVif7Wj1xx/

बता दें राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे। राहुल वैद्य के दोस्तों ने वेड‍िंग रिसेप्शन में खूब धमाल मचाया। उनकी वेड‍िंग वीड‍ियोज देख कपल की वेल-प्लान्ड शादी का अंदाजा लगाया जा सकता है। वेडिंग के बाद उनके सभी फंक्शन के वीडियो और फोटोज सामने आए। जिसमे दोनों का लुक काफी शानदार लगा।