नई दिल्ली : कृषि बिल को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है. अब उन्होंने ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. ट्वीट के कैप्शन और वीडियो के माध्यम से राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किसानों की सुध लेने की बात कही है.
राहुल गांधी ने शनिवार दोपहर को एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने कैप्शन दिया और लिखा, जायज़ माँगे हैं किसानों की, देश की आवाज़ सुनो, मोदी जी. जय किसान, जय हिंदुस्तान. साथ ही राहुल गांधी ने 1 मिंट से अधिक लंबा एक वीडियो भी साझा किया है. राहुल वीडियो में कहते हुए देखें और सुने जा सकते हैं कि पहले नोटबंदी, फिर बाद जीएसटी और अब कोरोना काल में आप को एक रुपया नहीं दिया गया. आपको आपको मारने की कोशिश की जा रही है, आपको गुलाम बनाया जा रहा है.
राहुल आगे कहते हैं कि, वहीं अब अब ये तीन भयंकर कानून. आपको खत्म करने का कानून. आपके पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाला कानून. हम आपके साथ खड़े हैं और हम इन कानूनों को रोकेंगे. मिलकर हम रोकेंगे. बता दें कि देश में कृषि संबंधित नए विधेयकों का विपक्ष सहित किसानों द्वारा जबरदस्त विरोध किया जा रहा है. विपक्ष और किसानों की मांग है कि इन विधेयकों को वापस लिया अजाना चाहिए.