किसानों के समर्थन में राहुल गांधी उतरेंगे सड़क पर, विजय चौक से मार्च कर कई कांग्रेसी पहुंचेंगे राष्ट्रपति के पास

Share on:

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी गुरुवार को एक बार फिर किसानों के समर्थन में और केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद करने वाले हैं. राहुल गांधी गुरुवार को सरकार की मुसीबतों में इजाफा करते हुए नज़र आएंगे. कल एक बार फिर कांग्रेस खुले तौर पर किसानों को अपना समर्थन देगी.

बता दें कि अब तक कांग्रेस सहित कई विपक्षजी दल केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों को अपना समर्थन दे चुके हैं. कांग्रेस लगातार इसके सहारे मोदी सरकार को घेर रही है. ऐसे में एक बार फिर सरकार के विरोध में और किसानों के समर्थन में राहुल गांधी ने मोर्चा संभालने का ऐलान किया है.

जानकारी के मुताबिक़, 24 दिसंबर को सरकार को कृषि कानूनों पर घेरने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सड़क पर उतरेंगे. वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मार्च करेंगे. राहुल गांधी विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे. जानकारी के मुताबिक़, विजय चौक पर गुरुवार सुबह 10.45 बजे राहुल गांधी पहुंचेंगे. कांग्रेस सांसद के सुरेश ने इस संबंध में सूचना जारी की है. राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राहुल गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता केंद्र के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ दो करोड़ हस्ताक्षरों का डाटा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपेंगे. हस्ताक्षर से संबंधित जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव किसी वेणुगोपाल बुधवार शाम को ही दे चुके हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1341631453394681856