गंभीर-कोहली के साथी खिलाड़ी के करियर पर उठे सवाल, टीम ने किया नजरअंदाज, IPL में जड़ चुका है शतक

हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, और अब विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक क्रिकेट संघ ने अपनी टीम का ऐलान किया है। इस बार कर्नाटक टीम से एक चौंकाने वाला फैसला लिया गया है, जिसमें टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी मनीष पांडे को जगह नहीं दी गई। इस कदम के पीछे कर्नाटक टीम मैनेजमेंट की मंशा नई प्रतिभाओं को मौका देने की है, ताकि भविष्य के लिए मजबूत टीम तैयार की जा सके।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन

Manish Pandey
Manish Pandey

मनीष पांडे को विजय हजारे ट्रॉफी की टीम से बाहर किए जाने के पीछे उनकी लगातार खराब फॉर्म है। हाल ही में समाप्त हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांडे का बल्ला ज्यादा नहीं चला था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के 5 मैचों में सिर्फ 117 रन बनाए थे, जो उनकी खराब फॉर्म को दर्शाता है। कर्नाटक की टीम इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई थी और अंतिम आठ टीमों में भी वह पहले नंबर पर रही थी। इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, कर्नाटक क्रिकेट संघ ने फैसला लिया कि अब पुराने खिलाड़ियों को बाहर करके नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।

कर्नाटक क्रिकेट संघ के चयन समिति के चेयरमैन जी अभिराम ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि टीम को भविष्य की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि, “हम महसूस करते हैं कि हमें अब पुराने खिलाड़ियों से आगे बढ़कर युवाओं को मौका देना चाहिए। पिछली बार कर्नाटक ने युवा खिलाड़ियों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया था, और हम एक बार फिर से युवाओं को मौके देने की योजना बना रहे हैं।”

मनीष पांडे के लिए रणजी ट्रॉफी में भी मुश्किलें

कर्नाटक की टीम से विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बाहर होने के बाद, मनीष पांडे के लिए आगामी रणजी ट्रॉफी के दूसरे दौर में भी कर्नाटक की टीम में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है। मनीष पांडे का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा अनुभव है, जहां उन्होंने 29 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 33.29 के औसत से 566 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उनका औसत 44.31 रहा है और उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। बावजूद इसके, उनकी खराब फॉर्म के चलते उनका रणजी ट्रॉफी में चयन संदिग्ध है।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए कर्नाटक टीम

विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के लिए कर्नाटक की टीम में निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन किया गया है:

  • मयंक अग्रवाल (कप्तान)
  • श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान)
  • एस निकिन जोस
  • केवी अनीश
  • आर स्मरण
  • केएल श्रीजीत
  • अभिनव मनोहर
  • हार्दिक राज
  • वैशाक विजयकुमार
  • वासुकी कौशिक
  • विद्याधर पाटिल
  • किशन बेदारे
  • अभिलाष शेट्टी
  • मनोज भंडागे
  • प्रवीण दुबे
  • लवनीथ सिसौदिया