Punjab Election Results 2022 : पंजाब में चुनाव परिणामों के रुझान शुरू हो चुके हैं। ऐसे में पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। बताया जा रहा है कि उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में वह रुझानों के बीच शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने बीजेपी के साथ मिल कर चुनाव लड़ा है। बड़ी खबर ये है कि वह पटियाला की शहरी सीट से उम्मीदवार भी है। ऐसे में उनका ये फोटो पुराना बताया जा रहा है। इस फोटो में वह शतरंज किस के साथ खेल रहे हैं ये अभी साफ़ नहीं हुआ है। ये भी अभी तक मालूम नहीं है कि शतरंज की बाजी किसने जीती है। लेकिन शाम तक यह तस्वीर साफ हो जाएगी कि सियासी शतरंज की बिसात कौन बाजी मरेगा।
Must Read : Goa Election Results : गोवा से बहुमत की ओर BJP, इतनी सीटों पर बनाई बढ़त
बता दे, पिछले साल सितंबर महीने में कैप्टन अमरिंदर को कांग्रेस हाइकमान से उन्हें पद से हटा दिया गया था। कहा गया था कि वह भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिले हुए थे। इस वजह से ये फैसला लिया गया। खास बात ये है कि उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।