इंदौर कांग्रेस में विरोध, टिकट बदलने को लेकर सैकड़ो कार्यकर्ता भोपाल के लिए निकले

Share on:

इंदौर : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर जब से कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की गई है इसके बाद से ही ज्यादातर सीटों पर भारी विरोध देखने को मिल रहा है। अपने पसंदीदा प्रत्याशी को टिकट न मिलने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी ज्यादा नाराज की देखने को मिल रही है।

टिकट घोषित किए जाने के बाद से ही कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहाड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है अब इंदौर तीन नंबर से कांग्रेस की तरफ से पिंटू जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है जिनकी टिकट पर आप काफी विवाद होता हुआ नजर आ रहा है।

बता दे कि, पिछले लंबे समय से कांग्रेस नेता अरविंद बागड़ी यहां से टिकट की दावेदारी पेश कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस द्वारा पिंटू जोशी को यहां से टिकट दिया गया है अब ऐसे में अरविंद बागड़ी सैकड़ो समर्थकों के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं वे 6 बस और 50 कार में कार्यकर्ता टिकट बदलने को लेकर भोपाल गए हैं।

इतना ही नहीं इसके अलावा महू में अंतर सिंह दरबार को टिकट नहीं दिए जाने के बाद से ही भारी विरोध देखने को मिल रहा है उनके समर्थक हजारों कार्यकर्ता सड़क पर विरोध करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि, पिछले दिनों ही भाजपा से कांग्रेस ज्वाइन करने वाले शुक्ला को महू से टिकट दे दिया गया है, जबकि अंतर सिंह दरबार कांग्रेस के गद्दावर नेताओं में से एक है।