महिला दिवस पर होगा चित्रकला प्रतियोगिता विजेताओ को पुरस्कार का वितरण, निगरानी समिति का हुआ गठन

Rishabh
Published on:
Pratibha Pal

दिनांक 07 मार्च 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लिम्बोदी स्थित अमलतास परिसर का निर्माण किया गया है, जिसमें वर्तमान में 374 से अधिक परिवार निवास कर रहे है। विदित हो कि साउथ तोडा में सडक निर्माण व आजाद नगर से विस्थापित किये गये परिवार वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाये गये लिम्बोदी स्थित अमलतास परिसर में निवास कर रहे है।

विश्व महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 8 मार्च 2021 को प्रातः 11 बजे अमलतास परिसर में निवासरत महिलाओ का सम्मान किया जावेगा और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओ का सम्मान भी किया जावेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना की संतोषी गुप्ता ने बताया कि आजाद नगर व साउथ तोडा के विस्थापित परिवारो को लिम्बोदी स्थित अमलतास परिसर में फलेट उपलब्ध कराये गये है, पूर्व में यह परिवार छोटे-छोटे व संकरे व नाले किनारे के स्थानो पर निवासरत थे किंतु अब इन्हे फलेट उपलब्ध कराये गये है, इस स्थान परिवर्तन से उनके जीवन में क्यां परिवर्तन आया है इस संबंध में भी महिलाओ के साथ चर्चा की जावेगी।