MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे ही राजनीतिक पार्टियां वोटरों को रिझाने में लगी हुई है। कर्नाटक में मिली जीत के बाद से कांग्रेस के हौसले बुलंद है आए दिन कांग्रेस की तरफ से प्रदेश की जनता के साथ कई बड़े वादे किए जा रहे हैं।
ऐसे में अब खबर आ रही है कि एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी 12 जून को मध्यप्रदेश के जबलपुर से जनता के लिए पांच गारंटी की घोषणा करेंगी। चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रियंका गांधी इन पांच गारंटी को आम जनता के सामने रखने वाली है यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है तो इन्हें पूरा किया जाएगा।
बता दें कि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आने के लिए कई हथकंडे अपना रही है। ऐसे में बड़े कांग्रेस पार्टी के नेता भी मध्यप्रदेश की और अपना रुख कर रहे हैं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही ₹500 में गैस टंकी और बिजली बिल के साथ ही नारी सम्मान योजना के तहत हर महिला को 15 सो रुपए महीने देने की बड़ी घोषणा कर चुके हैं।
ऐसा में अब मध्यप्रदेश की जनता के लिए प्रियंका गांधी क्या लेकर आती है इस पर सभी की नजरें बनी हुई है। सत्ता में काबिज होने के लिए कांग्रेस हर तरह के प्रयास कर रही है। लेकिन इस बार मध्य प्रदेश की राजनीति में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी दस्तक दे दी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी 230 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है, जो कहीं ना कहीं कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है