Prices of Medicines : पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रॉनिक के सामान के बाद अब 1 अप्रैल से दवाइयां भी महंगी होने जा रही है. आम आदमी की जेब पर महंगाई का बड़ा फटका पड़ने वाला है. इसमें करीब 800 से ज्यादा दवाओं के दामों में बढ़ोतरी होने जा रही है.
यह भी पढ़े – अगर आप भी चाय पीने के हैं शौकीन तो हो जाये सावधान
बताया जा रहा है कि पेरासिटामोल सहित 800 आवश्यक दवाओं की कीमतों में 1 अप्रैल से 10.7 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इसकी जानकारी नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने दी है। उनके द्वारा बताया गया है कि इस साल के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में बीते साल के मुकाबले 10.7 फीसदी बदलाव किया जाएगा। जिसके चलते सामान्य इलाजों के लिए इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमत में इजाफा कर दिया जाएगा।
कल से ऐसे TV, AC फ्रिज के साथ कई अन्य चीजे भी महंगी हो जाएंगी. दरअसल, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2022 में पेश किए बजट में कई उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया था. वहीं कुछ पर कटौती भी की गई थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह नए शुल्क कल से यानी 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे.