सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज कुमार राठौर ने समर कैंप का अवलोकन किया

Suruchi
Published on:

इंदौर । दिनांक 10 मई 2023 शासकीय मल्हार आश्रम सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप जिसमें योगा,शतरंज, पि ट्टू आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण के दौरान मल्हार आश्रम के पूर्व छात्र एवं गौतम बुद्ध एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नीरज कुमार राठौर ने समर कैंप का अवलोकन किया, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक बालिकाओं से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर  राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि रेजिडेंशियल स्कूल में किसी भी स्टूडेंट के द्वारा प्रवेश लेना उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाइंट होता है।

आप लोगों की भी लाइफ का यह टर्निंग पॉइंट है, घर से बाहर आकर आप मल्हार आश्रम में अपना एक विजन बना लो, एक लक्ष्य बना लो और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भरसक प्रयास करो तो सफलता आपके कदमों में होगी । राठौर ने कहा कि वह राज्य सरकार से मल्हार आश्रम के स्पोर्ट्स विद्यार्थियों के लिए फॉरेन में स्किल आधारित स्पोर्ट्स समर कैंप की मांग करेंगे। अतिथियों का स्वागत संयोजक श्री भगवान जाधव और रियाज मंसूरी ने किया। कार्यक्रम में संचालन और आभार प्रदर्शन l सतीश शितोले व्यायाम शिक्षक ने किया।