राष्ट्रपति जो बाइडेन ने PM मोदी से मांगा ऑटोग्राफ, कहा- अमेरिका में लोग आपके दीवाने हैं

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: May 21, 2023

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैन हो गए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, PM मोदी G-7 मीटिंग में शामिल होने के लिए जापान में हैं। इस दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन प्रधानमंत्री मोदी के इतने प्रशंसक बन चुके हैं कि वह उनका ऑटोग्राफ लेने की बात करने लगे हैं।

बाइडेन ने कहा कि उन्हें PM मोदी का ऑटोग्राफ लेना चाहिए। जो बाइडेन ने जी-7 समिट के इतर क्वाड मीटिंग में मुलाकात के दौरान यह बात कही है। जो बाइडन ने बताया कि कैसे PM मोदी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनके पास लगातार अनुरोध आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज ने PM मोदी को बताया कि उनके सामने भीड़ को मैनेज करने की चुनौती है।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और कहा कि अमेरिका में आपकी बहुत लोकप्रियता है। उन्होंने पीएम मोदी से कहा मुझे आपका ऑटोग्राफ चाहिए। जो बाइडन जिस तरह से पीएम मोदी के पास आकर उनके गले लगे, उसे पूरी दुनिया ने देखा। जो बाइडेन पीएम मोदी के पास आए और कहने लगे कि आजकल वे एक अलग तरह की चुनौती का सामना कर रहे हैं।

Also Read – MP फतह की तैयारी में कांग्रेस, प्रियंका गांधी इस दिन करेंगी चुनाव प्रचार का शंखनाद

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने भी पीएम मोदी की लोकप्रियता की तारीफ की। बाइडेन ने पीएम मोदी से कहा कि वह बहुत लोकप्रिय नेता हैं और अमेरिका में बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलना चाहते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, क्वाड की इस बैठक में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।