प्रधानमंत्री के एमपी दौरे से पहले मोहन सरकार ने की प्रशासनिक सर्जरी, भरोसेमंद आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को दी कई जिम्मेदारी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: September 9, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को धार जिले में प्रस्तावित दौरे से ठीक आठ दिन पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रशासनिक और पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल कर दिया है। सोमवार देर रात राज्य सरकार ने 14 आईएएस और 50 आईपीएस अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां तय कीं। इस बदलाव को पीएम के दौरे से पहले प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

जनसंपर्क विभाग में बड़ा बदलाव


इस फेरबदल में सबसे अहम तबादला जनसंपर्क विभाग का रहा। यहां सचिव एवं आयुक्त की जिम्मेदारी निभा रहे डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े को इंदौर का नया संभागायुक्त बनाया गया है। उनकी जगह जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना को जनसंपर्क आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है। यह फैसला सरकार की संचार और जनसंपर्क रणनीति में नई दिशा देने के संकेत देता है।

इंदौर और उज्जैन संभाग में नई नियुक्तियां

इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह को हटाकर राज्य निर्वाचन आयोग में वि.क.अ. सह सचिव पद पर भेजा गया है। वहीं लंबे समय से खाली पड़े उज्जैन संभागायुक्त पद पर अब इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। सिंह के पास सिंहस्थ मेला अधिकारी का प्रभार पहले से है, जिसे बरकरार रखा गया है। यह पद 31 जुलाई को संजय गुप्ता की रिटायरमेंट के बाद खाली पड़ा था और अब उज्जैन को आखिरकार उसका स्थायी कमिश्नर मिल गया है।

बड़वानी, कटनी और आगर मालवा के कलेक्टर बदले

सरकार ने तीन जिलों के कलेक्टरों में भी बड़ा फेरबदल किया है।
• बड़वानी कलेक्टर गुंचा सनोबर को मंत्रालय बुला लिया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी छुट्टियों और व्यक्तिगत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया।
• कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को इंदौर निगम आयुक्त बनाया गया है और साथ ही उन्हें मेट्रो रेल परियोजना में अपर प्रबंध संचालक की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
• आगर मालवा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को जबलपुर जैसा बड़ा और महत्वपूर्ण जिला सौंपा गया है।

भरोसेमंद अफसरों पर सरकार का दांव

इन 14 आईएएस अफसरों के तबादलों को लेकर खास बात यह है कि ज्यादातर अधिकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव के भरोसेमंद माने जाते हैं। दिलीप कुमार यादव को इंदौर में अहम जिम्मेदारी मिली तो उनकी पत्नी प्रीति यादव को आगर मालवा का कलेक्टर बनाया गया है। इस तरह सरकार ने अपने नजदीकी और विश्वासपात्र अफसरों को प्रमुख पदों पर तैनात कर दिया है।

देर रात बदले गए 17 जिलों के एसपी

आईएएस अधिकारियों के साथ ही पुलिस महकमे में भी बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। सोमवार रात सबसे पहले 20 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई, जिसके बाद देर रात दूसरी सूची भी सामने आई। कुल मिलाकर 17 जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को बदला गया है। इनमें धार, अशोकनगर, रीवा, भोपाल ग्रामीण, बैतूल, नर्मदापुरम, पन्ना, सतना, खरगोन, उमरिया, श्योपुर, झाबुआ, आलीराजपुर, मैहर और हरदा जैसे जिले शामिल हैं।