कोलकाता रेप-मर्डर केस में सीबीआई और भी सबूतों को जुटाना शुरू कर दी है। इसके लिए ऐजेंसी 7 आरोपियों का पॉलीग्राफी टेस्ट करा रही है। मुख्य आरोपी संजय रॉय का जेल में ही टेस्ट हो रहा है। वहीं, पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष, 8 अगस्त की रात ट्रेनी डॉक्टर के साथ डिनर करने वाले 4 डॉक्टर, 1 वॉलेंटियर से सीबीआई दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। 23 अगस्त को सियालदह कोर्ट ने संजय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। इसी सुनवाई के दौरान संजय पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए भी तैयार हुआ था।
दरअसल, 9 अगस्त की देर रात कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। सुबह उनका अर्धनग्न शव मिला था। इसके बाद देशभर के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन किया। कोलकाता के डॉक्टर्स आज लगातार 16वें दिन हड़ताल पर हैं।
रेप-मर्डर केस को लेकर आज के अपडेट्स
कोलकाता के जूनियर डॉक्टर लगातार 16वें दिन हड़ताल परहैं। उन्होंने कहा- जब तक हमारी बहन को न्याय नहीं मिल जाता, हमारा विरोध जारी रहेगा। इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं हो सकता। आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से आज लगातार 9वें दिन पूछताछ हो रही है। ब्ठप् की टीम ने घोष से अब तक 100 घंटे की पूछताछ कर चुकी है।