नई दिल्ली। समान नागरिक संहिता पर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समान नागरिक संहिता का जिक्र छेड़कर बहस तेज कर दी है। बीजेपी को ऐसी जगह से समर्थन मिला है जिसकी उम्मीद खुद उसने भी न की होगी। भोपाल में पीएम मोदी ने UCC को देश के लिए जरूरी बताया। पीएम मोदी ने UCC का दांव ऐसे वक्त पर खेला, जब हाल ही में पटना में बीजेपी के खिलाफ विपक्ष ने एकजुटता की कोशिश में बैठक की थी।
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर आम आदमी पार्टी का बड़ा बयान सामने आया है। समान नागरिक संहिता पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार को समर्थन किया है। पीएम मोदी ने भपल में कहा था कि, भारत दो कानूनों पर नहीं चल सकता और भारत के संविधान में भी नागरिकों के समान अधिकार की बात कही गई है। आम आदमी पार्टी ने यूसीसी पर समर्थन जताते हुए कहा कि, वह UCC का सैद्धांतिक तौर पर समर्थन करती है।
Also Read – इतिहास रचने के लिए तैयार है ISRO! इस दिन लॉन्च होगा चंद्रयान-3, भारत के लिए बेहद खास है यह मिशन
PM मोदी ने मंगलवार को भोपाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि UCC पर विपक्षी दल लोगों को भड़का रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि एक घर में दो कानून कैसे हो सकते हैं। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी UCC का कड़ा विरोध किया। एनसीपी ने UCC पर न्यूट्रल रुख अपनाते हुए कहा कि हम इसका न विरोध करेंगे और न समर्थन। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल मुखालफत पर उतर आए और पीएम मोदी पर राजनीतिक लाभ के लिए UCC का मुद्दा उठाने का आरोप लगा रहे हैं