सदन में साय कैबिनेट मंत्री नेताम की बड़ी घोषणा, कांग्रेस सरकार के इस काम की होगी जांच

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 25, 2024

सदन में छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने एक बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस सरकार के दौरान उन्होंने बताया कि सोलर लाइट खरीदी की जांच की जाएगी। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र का चौथा दिन था। साय सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने आज सदन में यह बड़ी घोषणा की।

इस घोषणा में उन्होंने बताया कि अब राज्य सरकार द्वारा कांग्रेस सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में आदर्श ग्राम योजना के तहत सोलर लाइट खरीदी की जांच करवाई जाएगी। विधानसभा समिति या जांच करेगी ऐसा नेताम ने कहा। आदर्श ग्राम योजना के तहतमंत्री नेताम ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कांकेर जिले में सोलर लाइट लगाने के जिस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, उसमें गड़बड़ी पाई गई है।

बताया जा रहा है कि दूसरे मद की राशि को सोलर लाइट में खर्च किया गया है। ऐसे में उन्होंने मामले में जांच की मांग के अनुरूप घोषणा की है।