पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की विधवाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानिए पूरा मामला

ashish_ghamasan
Published on:

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2019 में हुए आतंकवादी हमले में राजस्थान के शहीद सीआरपीएफ के तीन जवानों की विधवाओं ने गहलोत सरकार पर उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर वह पिछले कई दिनों से धरने पर बैठी है। वीरों के ऐसे त्याग और सर्वाेच्य बलिदान पर पूरा देश नतमस्तक रहता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से पुलवामा में शहादत देने वाले शहीदों की तीन वीरांगनाएं धरने पर बैठी हैं।

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की विधवाओं का आरोप है कि राजस्थान सरकार ने अपने किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। अब खबर आ रही है कि, अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं सीआरपीएफ के 3 शहीदों की वीरांगनाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सिर्फ इतना ही नहीं यह भी बताया जा रहा है कि शहीदों की वीरांगनाओं के साथ सांसद किरोड़ी लाल मीणा के कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read – अभिनेता सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देते समय फूट-फूटकर रोने लगे अनुपम खेर, भावुक कर देगा वीडियो

मिली जानकारी के मुताबिक, इन सभी को गुरुवार-शुक्रबार देर रात 3 बजे के करीब धरना स्थल सिविल लाइंस से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, गहलोत सरकार पर उनसे किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए राज्यपाल कलराज मिश्र से अपनी जीवन लीला समाप्त करने की अनुमति मांगी है। बीजेपी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी मीणा ने शनिवार को यह दावा किया। बता दे कि, ये सभी लोग सचिन पायलट के आवास के बाहर धरने पर बैठे हुए थे।