BJP की हार पर अयोध्यावासियों को गाली देने वाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कन्हैया कुमार को भी मारा था थप्पड़

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव में यूपी से बीजेपी को करारी हार हुई। बीजेपी को इस चुनाव में सबसे अहम सीट अयोध्या से भी हार का सामना करना पड़ा।जिसको लेकर देशभर के हिन्दू खरी खोटी सुना रहें है। इस दौरान अयोध्यावासियों को गाली देने वाले आरोपियों को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें हिंदू रक्षा दल से जुड़े आरोपियों में से एक दक्ष चौधरी को भी गिरफ्तार किया है। बता दें कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारकर चर्चा में आया था।

दरअसल, अयोध्या सीट पर बीजेपी को सपा प्रत्याशी द्वारा करीब 55 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कथित तौर पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोग और तमाम हमख्याल सोशल मीडिया यूजर्स अगल-अलग तरीके से अपनी बात रख रहे हैं, तो कई लोग अयोध्या के मतदाताओं के लिए अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं. इसी को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव हुआ और कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें आरोपियों में से एक दक्ष चौधरी खुद को गौरक्षक होने का दावा तो करता ही है, साथी आरोपी अन्नू चौधरी गौरक्षक होने के अलावा कोई काम नहीं करता है. दोनों दिल्ली के रहने वाले हैं. दक्ष के इंस्टाग्राम पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं, दोनों को गाजियाबाद पुलिस एक बार शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।

हालांकि इस पर पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अभद्र टिप्पणी की गई है. इसका तत्काल संज्ञान लेकर थाना टीला मोड पर केस दर्ज कर दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार लिया गया है।