पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में हुआ निधन, आज सुबह ली अंतिम सांस

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: December 30, 2022

देश के प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज सुबह निधन हो गया. हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं, उन्हें हीरा बा भी कहा जाता था. प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर आते थे तो रायसन जाकर अपनी मां से मिलते थे. हीराबेन ने 100 साल की उम्र में यूएन मेहता अस्पताल अंतिम सांस ली.  मां के निधन की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विटर एक बेहद भावुक मैसेज लिखते हुए दी.

माँ के लिए लिखा भावुक सन्देश

पीएम मोदी ने कहा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है”.