देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज सुबह निधन हो गया. हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं, उन्हें हीरा बा भी कहा जाता था. प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर आते थे तो रायसन जाकर अपनी मां से मिलते थे. हीराबेन ने 100 साल की उम्र में यूएन मेहता अस्पताल अंतिम सांस ली. मां के निधन की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ट्विटर एक बेहद भावुक मैसेज लिखते हुए दी.
माँ के लिए लिखा भावुक सन्देश
पीएम मोदी ने कहा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है”.
मां के निधन पर पीएम मोदी ने दूसरा में ट्वीट लिखा, “मैं जब उनसे 100 वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से, हीराबेन मोदी को तबीयत बिगड़ने के बाद 28 दिसंबर को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हीराबेन इसी साल 18 जून 2022 में 100 साल की हुई थीं. उनकी तबीयत 27 दिसंबर में बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 29 दिसंबर को अस्पताल की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि उनकी तबीयत में सुधार है, लेकिन शुक्रवार 30 दिसंबर सुबह उनका निधन हो गया.
मा की तबियत जानने अमहदाबाद गए थे पी एम्
प्रधानमंत्री मोदी 28 दिसंबर दोपहर दिल्ली से सीधे अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल मां से मिलने गए थे. वह वहां अपनी मां के पास डेढ़ घंटा रुककर हालचाल जानने और उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद शाम को दिल्ली लौट आए थे. पीएम मोदी की मां हीराबेन बहुत ही सादा जीवन जीती थी. इस साल हुए गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में उन्होंने खुद ही जाकर वोट डाला था.
गांधीनगर में हुआ अंतिम संस्कार, बड़े बेटे के बाद पीएम ने दी मुखाग्नि
अंतिम यात्रा बेटे पंकज मोदी के रायसण स्थित घर से आठ बजे के करीब शुरु होगी, सेक्टर 30 के श्मशान पहोची वहां हीराबेन के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई. पहले बड़े बेटे सोमभाई ने मुखाग्नि दी, उसके बाद पीएम मोदी और बाकी भाइयों ने भी मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. मां की पार्थिव देह को मुखाग्नि देकर पीएम मोदी ने हाथ जोड़े और चिता की परिक्रमा की. परिवार के बाकी सदस्यों ने भी ऐसा ही किया.