CM शिवराज को PM मोदी का बुलावा, कल दिल्ली में होगी मुलाकात

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: April 22, 2022

भोपाल। गृहमंत्री अमित शाह आज भोपाल के दौरे पर हैं और यहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हिस्सा ले रहे हैं. इसी बीच शिवराज चौहान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. पीएम मोदी ने शिवराज सिंह चौहान को दिल्ली बुलाया है.

हाल ही में आई खबर के मुताबिक यह संभावना जताई जा रही है कि शनिवार सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां 11:30 बजे उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी. अचानक से ही पीएम मोदी ने सीएम शिवराज को क्यों बुलाया है इसका पता भी नहीं लग पाया है. लेकिन राजनीतिक अखाड़े में यह बात चर्चा का विषय बन गई है.