नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री शुक्रवार के संबोधन में कोविड टीकाकरण और आशंकित तीसरी लहर से बचाव पर जोर देंगे. गुरुवार तक भारत में कोविड टीकों की 1 अरब से अधिक डोज लगाई जा चुकी है. संभावना है कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को संबोधन के दौरान कोविड से अगले चरण की लड़ाई का खाका देश के सामने रखें. साथ ही पीएम मोदी अन्न योजना की अवधि को और आगे बढ़ाने का ऐलान भी कर सकते हैं.
इससे पहले गुरुवार को मोदी ने कोविड रोधी टीकाकरण के तहत भारत के 100 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार करने पर कहा कि देश के पास पिछले 100 वर्ष की सबसे बड़ी वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए अब एक मजबूत ‘सुरक्षा कवच’ है.