भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे PM मोदी, शहडोल में आदिवासियों से करेंगे संवाद

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: July 1, 2023

शहडोल। मध्यप्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इससे पहले ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। अभी कुछ दिनों पहले ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मध्य प्रदेश दौरे पर आए थे। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 27 जून को ही भोपाल आए थे। आज एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी पकरिया गांव में जनजातीय समाज के लोगों के साथ भोजन करेंगे। पकरिया गांव के टोला से 25 लोगों का चयन किया गया है। पीएम भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी कार्यक्रम स्थल पहुंच चुके हैं।

भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से जबलपुर पहुंचे PM मोदी, शहडोल में आदिवासियों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आये है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, यह आयोजन 27 जून को ही आयोजित होने वाला था, लेकिन खराब मौसम की वजह से इस दौरे को स्थगित कर दिया गया थ। जिसके चलते आज पीएम मोदी शहडोल दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले जबलपुर पहुंचे। यहाँ से नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के लालपुर पहुंचे और वहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 एवं 1 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ किया।

Also Read – गुजरात हाईकोर्ट से तीस्ता सीतलवाड़ को बड़ा झटका, खारिज हुई जमानत याचिका, तुरंत सरेंडर करने का आदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले में आयोजित 2 अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय समुदाय के साथ संवाद करेंगे और उन्हीं के अंदाज में मोटे अनाज से बने व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। बता दें पकरिया में प्रस्तावित प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम की व्यवस्था बगीचे में की गई है। मौसम को देखते हुए बगीचे में ही डोम लगाया गया है। वे शहडोल जिले के लालपुर एवं पकरिया से राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन का शुभारंभ करेंगे। उद्देश्य विशेष रूप से आदिवासी आबादी के बीच सिकल सेल रोग से उत्पन्न गंभीर स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करना है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में आने वाली भीड़ को देखते हुए बुढ़ार-शहडोल मार्ग के रूटीन वाहनों के रूट को परिवर्तित किया गया है।